बिहार के मोतीहारी में बाढ़ का कहर, NDRF की टीमें बुलाई गई

Last Updated 29 Jul 2016 11:19:34 AM IST

बिहार के उत्तर मध्य इलाके में भारी बारिश से बाढ़ आ गई है. वहीं लोगों के राहत कार्य के लिए प्रशासन जुट गया है


बिहार

बिहार के मोतीहारी में गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसका असर मोतीहारी के कई प्रखंडों में देखने को मिल रहा है. वहीं वाल्मीकिनगर के गंडक बराज से पानी छोड़ने जाने के बाद राज्य सरकार ने अलर्ट घोषित किया था.

जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी भी कर ली है. प्रशासन ने पहले से ही 18 आश्रयस्थल बनाएं हैं. साथ ही बांढ़ वाले इलाके में फसें लोगों को नाव से बाहर निकाला जा रहा है.

सीतीमड़ी से NDRF की 18 लोगों की टीम मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि पूरे जिले में 300 नावों की व्यवस्था की गई है. जिसमें 200 सरकारी और 150 नाव निजी हैं. जबकि अरेराज अनुमंडल में कुल 31 नाव चल रही है.
 
जलस्तर बढ़ने के कारणलोग अपना घर छोड़कर उंचे स्थानों या आश्रय स्थलों में शरण ले रहे हैं. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment