बिहार बीजेपी के MLC टुन्ना पांडे छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार

Last Updated 24 Jul 2016 10:39:02 AM IST

बिहार में सीवान के बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडे को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.


बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडे

टुन्ना पांडे पर ट्रेन में लड़की से छेड़छाड़ का आरोप है. घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच सराय स्टेशन के पास की है.

मुजफ्फरपुर के रेलवे पुलिस अधीक्षक (एसआरपी) बीएन झा ने बताया कि 12 वर्षीय लड़की के माता-पिता की ओर से लिखित में की गयी एक शिकायत के आधार पर भाजपा सदस्य टुन्ना जी पांडे को गिरफ्तार किया गया है. 
    
उन्होंने बताया कि माता-पिता ने शिकायत की है कि हाजीपुर जंक्शन के पास सराय स्टेशन के नजदीक पांडे ने तड़के करीब तीन बजे एसी-2 कोच में कथित तौर पर उनकी बेटी का चुंबन लिया और उसे अपने साथ शौचालय आने को कहा. 
    
सहमी लड़की ने शोर मचाया जिसके बाद डिब्बे में किसी और सीट पर यात्रा कर रहे उसने माता-पिता वहां पहुंचे. 
    
एसपी ने बताया कि विधान पार्षद को ट्रेन में सवार अनुरक्षक दल ने गिरफ्तार कर लिया और जीआरपी हाजीपुर को सौंप दिया. 
    
पीड़ित परिवार उत्तर प्रदेश में हावड़ा से गोरखपुर जा रहा था जबकि पांडे दुर्गापुर से हाजीपुर जा रहे थे. 
    
पांडे एक शराब कारोबारी हैं और सिवान में स्थानीय निकाय कोटा से विधान पार्षद हैं. 
    
एसपी ने बताया कि विधान पार्षद के खिलाफ जीआरपी हाजीपुर में भादंसं की धारा 354 ए (लैंगिक अनुग्रह के लिए अनुरोध या मांग) और पोस्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
    
बहरहाल, एमएलसी ने आरोपों को खारिज करते हुये कहा कि लड़की ने उस वक्त शोर मचाया जब उन्होंने अपना मोबाइल चार्जर निकालने के लिए लाइट का स्विच ऑन किया. 
    
जीआरपी थाना में संवाददाताओं को पांडे ने बताया कि उन्होंने लड़की के माता-पिता को बताया था कि उन्हें हाजीपुर में उतरना था जिसके कारण प्लग से मोबाइल फोन का चार्जर निकालना था और इसीलिए उन्होंने लाइट का स्विच ऑन किया था. 
    
घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने पटना में बताया कि पार्टी और सू़चना एकत्र कर रही है. 
    
यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी विधान पार्षद के खिलाफ कार्रवाई पर विचार करेगी उन्होंने कहा, ‘‘इस समय मैं केवल यह कह सकता हूं कि पार्टी घटना के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र कर रही है.’’
    
जदयू के विधान पार्षद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने घटना की निंदा की और कहा, ‘‘हम प्रतीक्षा कर रहे हैं कि मामले में विधान पार्षद के खिलाफ भाजपा क्या कार्रवाई करती है.’’
 
 
टु्न्ना पांडे को बीजेपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है.
 
Watch Video:
 
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment