PM मोदी पर तिरंगे के अपमान का मुकदमा दर्ज, 16 जुलाई को होगी सुनवाई

Last Updated 29 Jun 2016 06:13:33 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.


(फाइल फोटो)

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां पीएम मोदी के खिलाफ राष्ट्रध्वज के अपमान का मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिले के पोखरिया गांव के रहने वाले प्रकाश कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के दिन प्रधानमंत्री द्वारा तिरंगे के अपमान करने का मुकदमा दर्ज कराया है.

प्रकाश कुमार ने कोर्ट में शिकायत की है कि उस दिन प्रधानमंत्री ने तिरंगे जैसे एक कपड़े का प्रयोग किया और उस कपड़े से बार-बार वह अपने हाथ और मुंह को साफ कर रहे थे.

प्रकाश कुमार के मुताबिक मोदी के ऐसा करने से लाखों देशवासियों की भावना आहत हुई है और राष्ट्रध्वज का अपमान हुआ है. प्रकाश कुमार ने कोर्ट को ऐसी तस्वीरें भी सबूत के तौर पर सौंपी हैं जिसमें वह योगा डे के दिन अपने गले में तीन रंगों वाले कपड़े डाले हुए हैं. यह सभी तस्वीरें इंटरनेट पर मौजूद हैं.

प्रकाश कुमार ने इन तस्वीरों को सबूत के तौर पर याचिका के साथ कोर्ट के सामने पेश किया है. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिये16 जुलाई की तारीख निर्धारित की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment