अररिया जिले के कनीय अभियंता 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Last Updated 28 Jun 2016 02:29:30 PM IST

बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने अररिया जिले के एक कनीय अभियंता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.


(फाइल फोटो)

बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने अररिया जिले के नगर थाना क्षेत्र से एक कनीय अभियंता को तब गिरफ्तार कर लिया जब वह एक ठेकेदार से कथित तौर पर 15 हजार रपये की रिश्वत ले रहा था.
 
अररिया के जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार कनीय अभियंता का नाम रविशंकर प्रसाद है जो सिक्टी प्रखंड में ग्रामीण विकास विभाग में तैनात था .
 
एक ठेकेदार ने ब्यूरो में लिखित शिकायत की थी कि कनीय अभियंता रविशंकर प्रसाद मनरेगा के तहत चल रहे कार्य का ठेका देने के एवज में उनसे 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग रहा है.
 
 

 
ठेकेदार की शिकायत का सत्यापन कराए जाने के बाद ब्यूरो की एक टीम ने मंगलवार रविशंकर को अररिया नगर थाना क्षेत्र स्थित उसके किराये के मकान से उक्त ठेकेदार से बतौर रिश्वत 15 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
 
गिरफ्तार कनीय अभियंता को पटना स्थित ब्यूरो के मुख्यालय ले जाया गया है जहां पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment