वाईफाई सेवा से लैस हुआ पटना हाईकोर्ट परिसर

Last Updated 25 Jun 2016 12:34:47 PM IST

बिहार के पटना हाईकोर्ट को शुक्रवार को वाईफाई सेवा से लैस कर दिया गया. यह देश का पहला हाईकोर्ट है, जहां वाईफाई सेवा शुरू की गयी है.


(फाइल फोटो)

केंद्रीय संचार एवं सूचना प्राद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाईकोर्ट के मार्बल हॉल में इस सेवा का शुभारंभ किया.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया स्कीम के तहत फोर जी का वाईफाई सेवा शुरू की गयी है.

इसके तहत 10 एमबीपीएस बैंड पर तेज इंटरनेट उपलब्ध होगा जो काफी तेज चलेगा.

इस सेवा का लाभ लेने के लिए 15, 50, 155 और 279 रुपये का पैकेज शुरू किया गया है.

उन्होंने कहा कि इस सेवा से लम्बित मामलों के निष्पादन में काफी हद तक सहूलियत मिलेगी.

तकनीकी के दौर में इंटरनेट सेवा की अहम महत्ता है और इसका लाभ न केवल उच्च न्यायायल के अधिवक्ताओं को मिलेगा बल्कि मुकदमे की पैरवी में आने वाले लोग भी इससे लाभान्वित होंगे.

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी ने कहा यह बेहतर सेवा है और इससे वकीलों को काफी लाभ मिलेगा.वे कई सारी जानकारी आसानी से ले सकेंगे.

उद्घाटन के दौरान अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment