बिहार में पांच सड़कें होंगी राजमार्ग, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दी मंजूरी

Last Updated 23 Jun 2016 09:16:41 PM IST

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बिहार में पांच सड़कों को राजमार्ग में परिवर्तित करने को सैद्धान्तिक रूप में स्वीकृति दे दी है.


बिहार में पांच सड़कों को राजमार्ग की मंजूरी (फाइल फोटो)

मंत्रालय ने चकिया-छपरा भाया केसरिया, महेषी से झपहा भाया तेतरिया-मीनापुर, सुगौली से गोपालगंज भाया अरेराज, बेतिया से वैशाली भाया अरेराज-साहेबगंज और अरेराज से हाजीपुर भाया मोतिहारी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को पत्र भेजकर यह जानकारी दी है.

मंत्रालय ने बिहार सरकार को इन सड़कों के संबंध में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) देने को कहा है. राज्य सरकार से यह रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment