शरद यादव, जेठमलानी और मीसा भारती ने किया राज्यसभा के लिये नामांकन

Last Updated 30 May 2016 01:11:35 PM IST

बिहार के पटना में राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव को लेकर पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया.


(फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से प्रसिद्ध अधिवक्ता और पूर्व भाजपा नेता राम जेठमलानी और मीसा भारती ने नामांकन किया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में जदयू की ओर से शरद यादव और आरसीपी सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया.

दूसरी ओर विधान परिषद के लिये राजद की ओर से रणविजय सिंह और कमरे आलम ने नामांकन किया. कांग्रेस के परिषद उम्मीदवार तनवीर अख्तर ने भी नामांकन किया. जदयू की ओर से गुलाम रसूल बलियावी और सीपी सिन्हा ने नामांकन किया.

राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव भी पूरी प्रक्रिया के दौरान वहां रहे. मीसा भारती से मुख्यमंत्री ने बातचीत भी की.

वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने नामांकन के वक्त अंग्रेजी का फार्म मांगा. अंग्रेजी का फार्म नहीं होने की वजह से उन्हें नामांकन दाखिल करने में थोड़ी देरी हुई.

गौरतलब हो कि मीसा भारती लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र से चुनाव हार गयी थीं. उन्हें पूर्व राजद नेता और वर्तमान केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने हराया था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment