राजनीति में अशुभ लोगों के आने से पड़ रहा सूखा,अकाल : लालू

Last Updated 03 May 2016 02:56:18 PM IST

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार सत्ता में अशुभ लोग आ गए है, इसी कारण कहीं अकाल तो कहीं सूखा पड़ रहा है.


(फाइल फोटो)

लालू यादव ने इस बार उन्होंने पीएम मोदी सहित, रामदेव, सीएम केजरीवाल, और श्रीश्री रविशंकर को पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि इस बार सत्ता में अशुभ लोग आ गए है, इसी कारण कहीं अकाल तो कहीं सूखा पड़ रहा है.

ये बातें लालू ने रेवारी के एक लॉ कॉलेज के दीक्षांत समारोह के दौरान कहीं.

उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि वे कहते हैं कि उन्होंने उन्हें जबरदस्ती गले लगा लिया. वे क्या मुंबई की हिरोइन हैं जो हमने खींचकर गले लगा लिया.

गौरतलब है कि नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लालू ने केजरीवाल को मंच पर गले लगाया था.

लालू ने श्रीश्री रविशंकर प्रसाद और रामदेव पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि साधु-संतों की संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए. बाबा व्यापारी बन चुके हैं. रामदेव कड़वा तेल बेच रहे हैं. काला धन पर चिल्ला रहे थे. अब बीजेपी काले को सफेद करने में लगी है.

इस दौरान उन्होंने अगस्ता मामले पर कहा कि बीजेपी संसद में मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का पक्ष लेते हुए लालू ने कहा कि यदि सोनिया गांधी ईमानदार नहीं है तो देश में कोई भी ईमानदार नहीं है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी जंगलराज है. इनेलो के भविष्य पर लालू ने कहा कि वक्त बलवान होता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment