बिहार पंचायत चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण का मतदान जारी

Last Updated 02 May 2016 10:51:28 AM IST

बिहार में पंचायत निर्वाचन के तीसरे चरण के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है.


(फाइल फोटो)

अररिया के बरगामा गांव में मुखिया समर्थकों और पुलिस के बीच नोंक-झोंक की सूचना है. वहीं पूर्वी चंपारण के ढाका के बूथ नंबर 288, 289 पर मतदान नहीं शुरू हुआ है. जमुई के झाझा के बूथ नंबर 207 सिकरडीह के वोटर परेशान हो रहे हैं. यहां 757 की जगह 382 वोटरों का ही वोटर लिस्ट में नाम है. नवादा में रोह के मरुई पंचायत के कई बूथों पर दबंगों का कब्जा होने की खबर है.

पंचायत चुनाव के संबंध में बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि सोमवार सुबह सात बजे से प्रदेश के 38 जिलों के 62 प्रखंडों में 13307 मतदान केंद्रों पर होने वाले पंचायत चुनाव के इस तीसरे चरण में कुल 65,95,475 मतदाताओं में 30,88,311 महिलाएं शामिल हैं.

धमना पंचायत के गोविंदपुर बूथ में महिला प्रत्याशी के साथ मारपीट की खबर है. आरोप अन्य दो मुखिया प्रत्याशियों पर लगा है. भागलपुर के गोपालपुर के मुकुंदपुर में बूथ संख्‍या-20 में दो प्रत्याशियों के बीच मारपीट की खबर है जिससे मतदान बाधित हो गया. इस मारपीट में 6 लोगों के घायल होने की खबर है. यहां जमकर लाठी-डंडे चले.

पहले दो चरणों में मतदान के दौरान छुटपुट हिंसा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति किया गया है साथ ही 3997 गश्ती दल दंडाधिकरी की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रखंड के लिए अलग-अलग प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है.

नक्सल प्रभावित इलाकों को छोड़कर बाकी अन्य स्थानों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. पंचायत निर्वाचन 2016 के तहत होने वाले चुनाव के लिए पटना स्थित राज्य निर्वाचन आयोग में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जो मतदान की तिथि को प्रात: 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगातार कार्यरत रहेगा.

बिहार पंचायत निर्वाचन के तीसरे चरण में जिला परिषद सदस्य के 129, 1284 पंचायत समिति सदस्य, 941 ग्राम पंचायत मुखिया, 12863 ग्राम कचहरी सरपंच, 12863 ग्राम पंचायत सदस्य एवं 12863 ग्राम कचहरी पंच के पदों के लिए मतदान जारी है.

बिहार में जिला परिषद सदस्य के 1161 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11496 पर, ग्राम पंचायत मुखिया के 8392 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के 8392 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 114733 पद एवं ग्राम कचहरी पंच के 114733 पद हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment