हेलीकॉप्टर घोटाला : केंद्र सरकार जांच कराने के लिए गंभीर नहीं : नीतीश

Last Updated 30 Apr 2016 05:55:41 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में कथित अनियमितताओं के संबंध में कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार जॉच कराने में गंभीर नहीं है, सिर्फ बोलने के लिये बहाना खोज रही है.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

पटना में आयोजित एक कार्यक्रम की समाप्ति के बाद अगस्ता वेस्टलैंड मामले को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक प्रश्न का उत्तर देते हुए नीतीश ने कहा कि इस मामले में जांच में इतना वक्त क्यों लग रहा है. केन्द्र सरकार ने अब तक जांच पूरी क्यों नहीं करायी. वर्तमान केन्द्र सरकार जॉच कराने में गंभीर नहीं है, सिर्फ बोलने के लिये बहाना खोज रही है.

उन्होंने कहा कि केंद्र की पिछली सरकार ने कहा ही है कि जब इस मामले में गड़बड़ी की जानकारी हुयी, तब डील को कैंसिल कर दिया गया तथा डील रद्द करके जांच टीम बैठायी गयी. दो साल से जांच चला रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्टा वेस्टलैंड मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिये और जो भी दोषी हों, उनपर कार्रवाई होनी चाहिये.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment