लालू ने बिहार की समृद्धि के लिए कराया सुंदरकांड का पाठ

Last Updated 27 Apr 2016 06:14:46 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने आवास पर राज्य में सुख, शांति, सुरक्षा और समृद्वि के लिए सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया.


लालू ने कराया सुंदरकांड का पाठ


         
यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आयोजन से संबंधित तस्वीर साझा करते हुए लिखा,  बिहार में चहुँ ओर सुख, शांति, सुरक्षा, समृद्धि और मांगलिक कार्यों में वृद्धि हो, सभी प्रेमपूर्वक रहे एवं दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की करें, इसी कामना के साथ यह पाठ किया गया है.
         
\"\"पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा,  रामायण में सुंदरकांड एक ऐसा अध्याय है जो एक आम आदमी की जीत एवं भक्त की विजय का कांड है इसमें बताया गया है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी इच्छाशक्ति के बल पर इतना बड़ा कार्य कर सकता है. यह आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति बढ़ाने वाला हैं. इसमें जीवन में सफलता के महत्वपूर्ण सूत्र भी हैं, इसलिए पूरी रामायण में सुंदरकांड को सबसे श्रेष्ठ माना जाता है. भगवान आप सबों की मनोकामना पूर्ण करें.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment