हरलाखी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू

Last Updated 13 Feb 2016 12:24:33 PM IST

बिहार में हरलाखी विधानसभा उपचुनाव के लिये शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया.


फाइल फोटो

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार हरलाखी विधानसभा उपचुनाव के लिये सुबह सात बजे से 242 बूथो पर मतदान शुरू हो गया है. मतदान शाम पांच बजे तक होगा. कई मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू होने से पहले ही उत्साही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुयी थी.
   
इस उपचुनाव में 09 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है जिसमें एक महिला उम्मीदवार शामिल है.


विधान सभा में मतदाताओं की कुल संख्या 2,58,371 है. इसमें 1,35,569 पुरुष मतदाता, 1,22,794 महिला मतदाता तथा 08 थर्ड जेंडर मतदाता है.
    

प्रशासन ने शांतिपूर्ण माहौल में भयमुक्त, निष्पक्ष व स्वच्छ मतदान संपन्न कराने के लिए सभी बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखा है. बूथों की सुरक्षा के लिए 6 कंपनी केन्द्रीय पुलिस बल तथा 7 कंपनी बीएमपी को तैनात किया गया है. मतों की गिनती 16 फरवरी को होगी. 
        
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में रालोसपा विधायक बसंत कुशवाहा का निधन हो जाने के कारण यह चुनाव कराना पड़ रहा है. रालोसपा रालोसपा प्रत्याशी सुधांशु शेखर स्वर्गीय बसंत कुशवाहा के बड़े पुत्र हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment