पटना से लापता कैप्टन शिखरदीप फैजाबाद में मिले

Last Updated 13 Feb 2016 09:46:47 AM IST

बिहार के पटना स्टेशन से लापता हुए सेना के कैप्टन शिखरदीप शनिवार को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में मिल गये.


कैप्टन शिखरदीप (फाइल फोटो)

शिखरदीप के अुनसार ट्रेन से गत छह फरवरी को वह  कटिहार से दिल्ली जा रहे थे कि पटना में उनका अपहरण कर लिया गया. पटना रेलवे स्टेशन पर प्लटेफार्म पर पानी के लिए उतरे थे. ट्रेन में चढते ही उनके मुहं पर दो तीन युवको ने गीला कपडा रख दिया जिससे वह बेहोश हो गये.

जब उन्हें होश आया तो वह एक छोटे से कमरे में थे और उनके हाथ पांव बधे थे. उन्हें एक समय खाना दिया जाता था.
       
कैप्टन के अनुसार शुक्रवार को मौका पाते ही वो कमरे की खिडकी तोड़कर निकल भागे. जम्मू कश्मीर के नौशेरा में तैनात शिखरदीप ने बताया कि भागते समय उन्हें रेल की पटरी दिखायी दी. उसी पटरी के सहारे वह  किसी स्टेशन पर पहुंचे और वहां से कामाख्या एक्सप्रेस से फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरकर सीधे कोतवाली नगर पहुंचे.

कोतवाली नगर में उन्होंने घटना की जानकारी दी. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. सेना के अधिकारी भी कोतवाली पहुंच गये हैं.
        
इस बीच कैप्टन शिखरदीप के पिता कर्नल आनंद ने बताया कि उनकी बेटे से बात हुयी है और वह स्वस्थ है लेकिन  बेटे से ज्यादा बातकर वह उसे परेशान करना नहीं चाहते. उन्होंने बताया कि वह भी फैजाबाद पहुंच रहे हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment