कटिहार में चलती ट्रेन से आर्मी के कैप्टन लापता, किडनैप की आशंका

Last Updated 10 Feb 2016 07:10:16 PM IST

बिहार के कटिहार में चलती ट्रेन से आर्मी के कैप्टन के लापता होने का मामला सामने आया है.


कटिहार में चलती ट्रेन से आर्मी के कैप्टन लापता, किडनैप की आशंका

कैप्टन शिखरदीप कटिहार से दिल्ली के लिए चले थे, लेकिन पहुंचे नहीं. काफी तलाश के बाद पता न चलने पर परिवार को सदस्यों ने किडनैपिंग की आशंका जताते हुए कटिहार जीआरपी में एफआईआर कराई है.

शिखरदीप 6 फरवरी को महानंदा एक्सप्रेस से कटिहार से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. रात तक फोन से उनसे बात होती रही, लेकिन जब ट्रेन दिल्ली पहुंची तो वे उसमें नहीं थे. उनका सामान बर्थ के नीचे पड़ा था.

बताया जा रहा है कि कैप्टन की मोबाइल की लोकेशन नालंदा मिल रही है.  24 साल के शिखरदीप 2 साल पहले ही आर्मी में आए हैं. वे पूर्णिया महेंद्रपुर के रहने वाले हैं और जम्मू में पोस्टेड हैं.

 शिखरदीप एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे. फिलहाल, उनका परिवार कटिहार के ललियाही में रह रहा है. उनके पिता अनंत कुमार भी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं और रांची में पोस्टेड हैं.

अनंत कुमार ने कटिहार रेल एसपी से मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment