बृजनाथी हत्याकांड में 4 लोग नामजद

Last Updated 07 Feb 2016 06:17:23 AM IST

राघोपुर के बाहुबली और लोजपा नेता बृजनाथी सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है.


लोजपा नेता बृजनाथी सिंह (फाइल फोटो)

इसके लिए पटना और वैशाली पुलिस की दो टीमें गठित कर कार्रवाई की जा रही है.

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) सुनील कुमार ने शनिवार को बताया कि बृजनाथी की हत्या गैंगवार का नतीजा है.

एके-47 से लैस अपराधियों ने शुक्रवार को फतुहा थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह के पास स्कार्पियो से जा रहे बृजनाथी को गोलियों से भून दिया था. इस वारदात में बृजनाथी की पत्नी और उनके छोटे भाई की पत्नी भी घायल हैं.

उन्होंने बताया कि बृजनाथी सिंह के परिजनों ने मुन्ना सिंह, रणविजय सिंह, सुनील राय, सुबोध राय व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

एडीजी सुनील कुमार ने बताया कि बृजनाथी सिंह का आपराधिक इतिहास था. नाजमद अभियुक्त मुन्ना सिंह से उनकी पुरानी रंजिश थी. पिछले विधान सभा चुनाव के दौरान भी दोनों के बीच मतभेद चल रहा था. पुलिस को अपराधियों इस केस में कुछ सुराग मिले हैं जिनके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

शुक्रवार की रात को भी पुलिस ने मुन्ना सिंह के घर छापेमारी की, लेकिन वह फरार था. वारदात में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गोलियों के खोखे जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) भेजे गए हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment