चुनाव बाद पहली बार लगा CM नीतीश का जनता दरबार

Last Updated 01 Feb 2016 12:41:56 PM IST

बिहार में नयी सरकार बनने के बाद आज सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार जनता के दरबार में शामिल हुए.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास एक अणे मार्ग पर आयोजित जनता दरबार में गृह विभाग, पुलिस, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सामान्य प्रशासन और निबंधन से संबंधित अधिकारी जनता दरबार में उपस्थित हैं. सीएम नीतीश आज इन विभागों की ही शिकायतें सुनेंगे.

शिकायत पत्रों का निबंधन सुबह साढ़े सात बजे से 11 बजे तक किया गया. जबकि 10.30 बजे से जनता दरबार में शिकायतें को सुनने की प्रक्रिया शुरू की गयी. बहुत दिनों बाद जनता दरबार लगने से भीड़ बढ़ने की संभावनाओं के बीच हंगामे की भी आशंका जतायी जा रही थी.

गौर हो कि विधानसभा चुनाव की तिथि घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण जनता दरबार को स्थगित कर दिया था. नयी सरकार के गठन के बाद यह पहला मौका है जब सीएम नीतीश कुमार जनता की समस्याओं को सुनेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment