तेजस्वी ने बिहार में शराबबंदी के नीतीश की पहल की प्रशंसा की

Last Updated 27 Nov 2015 06:34:04 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगले वर्ष एक अप्रैल प्रदेश में शराबबंदी के लिए नई नीति लाए जाने की पहल की सराहना की.


बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव

उन्होंने कहा कि हाल में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किए वादे को वे पूरा कर रहे हैं.

तेजस्वी ने कहा, ‘‘शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री की पहल की मैं सराहना करता हूं. वह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की जनता से किए अपने वादे को पूरा करने जा रहे हैं.’’

लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा द्वारा किए गए वादों में से अब तक अधूरे वादों पर कटाक्ष करते हुए, राजद प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी ने कहा, ‘‘महागठबंधन ‘जुमला पार्टी’ नहीं है क्योंकि हम अपने वादों को पूरा कर रहे हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बिना किसी काम के मिलने आने वालों को पसंद नहीं करता. हमें जनता ने काम करने के लिए जनादेश दिया है न कि बिना काम के मिलने वालों से घिरे रहने के लिए.’’

तेजस्वी के बड़े भाई और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाओं को लेकर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि वे जल्द ही उक्त अस्पताल का निरीक्षण करेंगे.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment