बिहार विधानसभा चुनाव : चौथे चरण के लिए नामांकन बुधवार से

Last Updated 07 Oct 2015 05:48:46 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव से बुधवार को अधिसूचना जारी की जायेगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी.


बिहार विधानसभा चुनाव 2015 : चौथे चरण के लिए नामांकन बुधवार से.

इस चरण में राज्य के सात जिलों के 55 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक नवम्बर को वोटिंग होगी. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मण ने मंगलवार को बताया कि चौथे चरण के नामांकन की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

इस चरण में शामिल पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सीवान के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को शांतिपूर्ण वातारण में नामांकन कराने की हिदायत दी गयी है.

उन्होंने कहा कि इस चरण के नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर निर्धारित किया गया है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 15 अक्टूबर को होगी.

नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गयी है.

मतदान एक नवम्बर को सुबह सात बजे से होगा.

उन्होंने कहा कि बुधवार से वाल्मीकिनगर, रामनगर (सु.), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया, सिकटा,रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, हरसिद्धि (सु.), गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन,मोतिहारी, चिरैया, ढाका, शिवहर,रीगा, बथनाहा (सु.), परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, बेलसंड, गायघाट, अमनौर, मीनापुर, बोचहा (सु.), सकरा (सु.), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज,बैकंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे (सु.), हथुआ, सीवान, जीरादेई, दरौली (सु.), रघुनाथपुर, दरौंदा, बरहरिया, गोरियाकोठी और महाराजगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में पर्चा दाखिल किया जायेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment