बिहार विधानसभा चुनाव: जीते तो नीतीश कुमार देंगे मुफ्त बिजली कनेक्शन

Last Updated 04 Sep 2015 03:55:29 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वादों को दौर शुरू हो गया है. नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वो मुफ्त बिजली का कनेक्शन देंगे.


नीतीश कुमार (फाइल)

बिहार में चुनावी आहट के बाद राजनितिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. वादों का दौरा शुरू हो गया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वो निःशुल्क में बिजली का कनेक्शन देंगे.

उक्त बातें सीएम नीतीश कुमार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान उच्च विद्यालय, हसपुरा में सभा में कहीं. उन्होंने बीजेपी के केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.



उन्होंने कहा कि उन्हें पैकेज नहीं विशेष राज्य का दर्जा चाहिए. विशेष राज्य के दर्जा मिलने के बाद बिहार में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. जिससे बिहार के युवकों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

श्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम राजनीतिक कार्यक्रम में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका जवाब देना नहीं चाहता था, लेकिन मैने जवाब दिया था.

बिहार की विकास दर 10 प्रतिशत बढ़ी है. राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और इंजीनियर कॉलेज खोले जाएंगे.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment