पटना जंक्शन उड़ाने की धमकी देने वाले की हुई पहचान

Last Updated 04 Sep 2015 02:44:29 PM IST

पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी देने वाले युवक की पहचान कर ली गई है. नरकटियागंज से एक महिला और एक युवक को हिरास्त में लिया गया है.


गिरफ्तार

कुछ दिनों पहले पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी देने वाला युवक नरकटियागंज का रहने वाला निकला. धमकी के बाद सकते में आयी पटना पुलिस ने बृहस्पतिवार को शहर के पुरानी बाजार स्थित जयश्री सिनेमा हॉल के समीप एक घर में छापेमारी कर धमकी देने वाले निरंजन कुमार उर्फ बब्लू की पत्नी तथा उसके भाई को हिरासत में लिया है.

इन दोनों से शिकारपुर थाने में पूछताछ की गयी. हालांकि इस कार्रवाई में बब्लू पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका. बब्लू गोखुला पंचायत के रूपवलिया में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक है.



पटना रेल थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मोबाइल नंबर 9155630911 से एसएमएस कर एसपी सुरक्षा को पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी दी गयी थी.

इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गयी थी. पटना जंक्शन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिये गये थे. जांच में उक्त मोबाइल नम्बर निरंजन उर्फ बब्लू के नाम पर होने की जानकारी मिली. इस शख्स को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गयी, जिसने छापेमारी की.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment