बिहार में असरदार रही हड़ताल

Last Updated 03 Sep 2015 05:30:14 AM IST

श्रम संगठनों की एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल से बुधवार को बिहार में बैंकों की भी 6403 शाखाओं में ताले लटके रहे.


केंद्र का विरोध : पटना में बुधवार को जुलूस निकालते मजदूर संगठन से जुड़े लोग.

वहीं पटना जिले की कुल 772 शाखाएं बंद रहीं एवं 1285 एटीएम ठप रहे. बिहार में साठ हजार बैंककर्मी हड़ताल में शामिल हुए. बैंक यूनियन के नेता गाड़ियों पर घूम घूम कर सड़कों एवं गलियों में जो शाखाएं खुली थीं, उन्हें बंद करा रहे थे.

हड़ताल के कारण बिहार में सात करोड़ ग्राहकों का  लेन देन बाधित हुआ. हड़ताल का असर राज्य के अन्य भागों में भी दिखा. मधुबनी रेलवे स्टेशन पर जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन को एसएफआई कार्यकर्ताओं ने आधे घंटे तक रोके रखा. मधुबनी में आज सुबह ऐटक ने रेलवे स्टेशन चौक को जाम कर प्रदर्शन किया.

सहरसा में भी आंदोलनकोरियों ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 107 को जाम किया. प्रदर्शनकारियों ने आरा में भी रेल सेवा बाधित कर दी. हिमगिरि एक्सप्रेस को आधे घंटे रोकने के कारण डाउन लाइन पर कई गाड़ियां जहां तहां खड़ी रहीं. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, समस्तीपुर, सीवान, बक्सर, गया व पूर्णिया में भी इसका असर दिखा.

बैंकों के देशव्यापी हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक ऑसिसर्स कांग्रेस, नेशनल ऑग्रेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स, इंडियन नेशनल बैंक इंप्लाइज फेडरेशन, नेशनल ऑग्रेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स ने भी भाग लिया. साथ ही ऑल इंडिया रिजर्व बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, ग्रामीण बैंक, एलआईसी और जीआईसी भी हड़ताल में शामिल हुए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment