पटना में राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर ट्रेन से पांच कटे

Last Updated 27 Aug 2015 06:12:02 AM IST

पटना में राजेंद्र नगर टर्मिनल के प्लेटफार्म संख्या चार पर बुधवार की रात नौ बजे ट्रेन से कटकर पांच लोगों की मौत हो गयी.


पटना के राजेन्द्र नगर ट्रमिनल पर पांच लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई.

हादसा रेल ट्रैक पार करने के दौरान हुआ. मृतकों में एक ही परिवार की तीन महिलाएं मनवा देवी, अंजू देवी व नीलम देवी शामिल हैं. ये महिलाएं कदमकुआं थाने के दरियापुर की रहने वाली थीं. मृतकों में शामिल दो पुरुषों की शिनाख्त नहीं हो पायी.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कदमकुआं थाने के दरियापुर के रहने वाले बब्लू रजक की मां मनवा देवी, पत्नी अंजू देवी और बहन नीलम देवी पटना सिटी के नून का चौराहा स्थित अपने ननिहाल से घर लौट रही थीं. राजेंद्र नगर ओवरब्रिज के समीप ये लोग ऑटो से उतरकर सब्जी मंडी के पास ट्रैक को पार कर रही थीं.

इसी दौरान मनवा देवी का पैर ट्रैक में फंस गया, जिसे निकालने के लिए बेटी नीलम और बहु अंजू मदद करने लगी. बावजूद इसके पैर नहीं निकल पा रहा था. यह देख वहां से गुजर रहे दो लोग इनकी मदद करने के लिए पहुंच गये. सभी किसी तरह मनवा देवी का पैर निकालने की कोशिश में जुटे थे.

इसी बीच प्लेटफार्म संख्या चार पर पटना-इस्लामपुर ईएमयू ट्रेन आ गयी. जब तक ये लोग कुछ समझ पाते ट्रेन ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर ही पांचों की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैक और प्लेटफार्म पर खून ही खून नजर आया. हर तरफ अफरातफरी मच गयी. सौभाग्य से इस हादसे में बब्लू का दो वर्षीय बेटा बच गया.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने हालात का जायजा लिया. थोड़ी देर में रेल एसपी पीएन मिश्रा भी मौके पर पहुंचे. बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजवाया गया. उधर, घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार तथा मुहल्ले वालों की भीड़ जुट गयी. इन लोगों ने पुलिस प्रशासन और रेलवे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे की वजह से अप और डाउन लाइन पर लगभग 45 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.

पुलिस ने मशक्कत के बाद हंगामा करने वाले लोगों को समझा-बुझाकर परिचालन शुरू कराया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर जनाधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को प्रति व्यक्ति युवा शक्ति की ओर से दस हजार और जनाधिकार पार्टी की तरफ से 25000 रुपये देने की घोषणा की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment