कलाम के नाम पर साइंस सिटी का नामकरण

Last Updated 30 Jul 2015 04:51:42 PM IST

बिहार सरकार ने पटना में बनने वाले साइंस सिटी का नामकरण पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर करने का फैसला किया है.


पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को पटना में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में पटना में प्रस्तावित साइंस सिटी का नामकरण डा0 कलाम के नाम पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के आग्रह पर पूर्व राष्ट्रपति डा0 कलाम ने साइंस सिटी की स्थापना के संबंध में मार्गदर्शन दिया था.

मंत्रिमंडल ने इसके साथ हीं चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष से बढ़ाकर 67 वर्ष करने, नियोजित शिक्षकों का वेतनमान 5200 से 30200 करने और करीब 22 वर्षों तक अकेले पहाड़ काट कर गांव के लोगों के लिए रास्ता बनाने वाले स्वर्गीय दशरथ मांझी पर बनी हिन्दी फिल्म, माउंटेन मैन, को मनोरंजन कर से मुक्त करने समेत 36 प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment