बिहार में शनिवार को दो ट्रेनें शुरू करेंगे मोदी

Last Updated 24 Jul 2015 09:05:51 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार में दो ट्रेनें शुरू करेंगे और 38 किलोमीटर लंबी नयी रेलवे लाइन देश को समर्पित करेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)

    
मोदी रेल मंत्री सुरेश प्रभु के साथ राजगीर-बिहारशरीफ-दनियावां-फतुआ यात्री गाड़ी और पटना-मुम्बई एसी सुविधा एक्सप्रेस को पटना में वेटेरिनरी कालेज मैदान से शुरू करेंगे.
     
प्रभु पहले ही बिहार में हैं, उन्होंने कहा कि बिहार अधिक जनसंख्या के चलते महत्वपूर्ण है और रेलवे को अपनी सेवाओं में सुधार करने की जरूरत है.
     
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बिहार में, सभी परियोजनाओं, सेवाओं में सुधार करने के तरीकों की समीक्षा कर रहा हूं ताकि हमारे यात्रियों को सुविधा मिल सके. बिहार बड़ी जनसंख्या के साथ महत्वपूर्ण राज्य है. हमें यहां सुधार करने की जरूरत है.’’
     
प्रभु ने इस वर्ष के रेल बजट में बिहार में यात्री सुविधाओं के लिए 446 करोड़ रूपये आवंटित किये हैं.
     
परियोजनाओं में तेजी लाते हुए उम्मीद है कि रेलवे पटना-गंगा और मुंगेर-गंगा पुलों को वर्तमान वित्तीय वर्ष में शुरू कर देगा क्योंकि इसके लिए धनराशि आवंटित कर दी गई है.
     
रेल बजट 2015-2016 में बिहार के लिए 2393 करोड़ रूपये का कुल परिव्यय आवंटित किया गया है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 144 प्रतिशत अधिक है.
     
बिहार में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में होना है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment