करोड़ों के मालिक निकले सहायक अभियंता

Last Updated 03 Jul 2015 06:29:06 AM IST

निगरानी की विशेष इकाई की टीम ने गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के पटना स्थित आवास पर छापा मारा.


अभियंता के आशियाना नगर स्थित मकान पर छापेमारी करने पहुंची निगरानी टीम.

छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये के चल-अचल संपत्ति का पता चला है.

निगरानी की विशेष इकाई के सूत्रों के अनुसार पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सारदेलेन्दु कुमार के राजाबाजार स्थित आशियाना नगर के फेज-1 और रामनगरी मोड़ स्थित दिव्या अपार्टमेंट में छापेमारी की गयी. सहायक अभियंता नालंदा जिले के हिलसा में पदस्थापित हैं.

अधिकारियों के मुताबिक देर रात तक अभियंता के बैंक अकाउंट की पड़ताल की जा रही थी. बताया जा रहा है कि सहायक अभियंता और उनके परिजनों के नाम पर पटना समेत अन्य प्रमुख शहरों के बैंकों में दर्जनों अकाउंट हैं.

सभी बैंक अकाउंट की पड़ताल की जायेगी. अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही सहायक अभियंता के नाम पर करोड़ों रुपये का आशियाना नगर फेज-1 में मकान है.

इसके अलावा रामनगरी मोड़ के पास दिव्या अपार्टमेंट में भी फ्लैट है. फिलहाल उस मकान और फ्लैट की कीमत का आकलन किया जा रहा है. इसके साथ ही कई महंगी गाड़ियों का भी पता चला है. अधिकारियों के अनुसार सहायक अभियंता के यहां शुक्रवार को भी छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी. इसके बाद संपत्ति का सही-सही आकलन किया जायेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment