VIDEO: बिहार में विधानसभा चुनाव पर नीतीश की 'हर घर दस्तक'

Last Updated 02 Jul 2015 02:42:27 PM IST

बिहार में विधानसभा के पास आते ही चुनावी माहौल गरमाने लगा है.


बिहार में गर्माता चुनावी माहौल(फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरू पटन देवी मंदिर में पूजापाठ करके 'हर घर दस्तक' अभियान की शुरुआत की.

नीतीश कुमार के मुताबिक, हमारी पार्टी के मेंमर्स इस कार्यक्रम के जरिये बिहार के सभी घरों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. हमारा एजेंडा एक करोड़ घरों तक पहुंचने का है. अगले कुछ दिनों में हमारे 10 लाख कार्यकर्ता घरों में जाएंगे और लोगों से बात करेंगे.

घरों से संपर्क करने के बाद उस घर पर नीतीश कुमार का स्टिकर लगाया जाएगा. चुनावी अभियान के लिए इस कार्यक्रम का आइडिया प्रशांत किशोर द्वारा दिया गया, जो इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान के अहम सदस्य थे.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस अभियान में पार्टी के सभी सांसद, विधायक और पूर्व विधायक सहित पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं को शामिल किया जा रहा है. 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम का पहला चरण 2 से 11 जुलाई तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 21 से 30 जुलाई के बीच आयोजित होगा.

इस कार्यक्रम के तहत पार्टी ने तीन करोड़ मतदाताओं से सीधा संपर्क करने की योजना बनाई है. उल्लेखनीय है कि 24 जून से चल रहा जद (यू) का 'चौपाल पर चर्चा' कार्यक्रम मंगलवार को समाप्त हो गया.

पार्टी ने इस कार्यक्रम के तहत राज्यभर में 35 हजार स्थानों पर चौपाल लगाने का विचार है.

VIDEO: बिहार में विधानसभा चुनाव पर नीतीश की 'हर घर दस्तक'

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment