VIDEO: फुलवारी शरीफ में 40 फीट गहरे बोरवेल से बच्ची को जिन्दा निकाला

Last Updated 28 Jun 2015 02:34:53 PM IST

बिहार के फुलवारी शरीफ के मित्रमंडल कॉलोनी में 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची को करीब पांच घंटे बाद निकाल लिया गया.


बोरवेल से बच्ची को जिन्दा निकाला (फाइल फोटो)

बच्ची को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल ले जाया गया है. बच्ची की हालत नाजुक है. बचाव-राहत कार्य को जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह खुद मौके पर पहुंचकर अॉपरेशन की कमान संभाली थी.

मित्रमंडल कालोनी में किराये पर रहने वाला जितेन्द्र पासवान की पांच वर्षीय बेटी बबीता कुमारी रविवार को घर के निकट खाली प्लाट में खेलने गई थी. साथ में उसके दो सगे भाई भी थे. बालू के ढेर पर खेलने के दौरान वह बोरबेल में जा गिरी. बबीता के पिता जितेन्द्र दैनिक मजदूरी करते हैं.

घटना की सूचना फुलवारी शरीफ थाने के माध्यम से जिला मुख्यालय और एनडीआरएफ से लेकर एसडीआरएफ तक पहुंची. जिलाधिकारी ने एसडीआरएफ से मदद मांगी, लेकिन बताया गया कि सैप के जवान हड़ताल पर हैं. सैप के जवानों को ही एसडीआरएफ में बहाल किया गया है.

एनडीआरएफ की मदद के लिए उसके मुख्यालय से अनुमति में देर हो गई. बचाव में कहीं से कोई मदद नहीं मिली.

जिलाधिकारी के निर्देश पर एम्बुलेंस, आक्सीजन सिलिंडर और जेसीबी पहुंची. जेसीबी से खुदाई और सीढ़ी के सहारे स्थानीय जुगाड़ से बबीता को बचाने की कोशिश की गई. एसडीआरएफ के कमांडेंट मौके पर पहुंचे लेकिन ऐसी घटना से बचाव के लिए कोई साधन नहीं था.

VIDEO: बोरवेल में गिरी बच्ची को जिंदा निकाला



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment