जब तक हूं, बना रहेगा कानून का राज : नीतीश

Last Updated 27 Jun 2015 06:47:04 AM IST

अपनी पार्टी के प्रभावशाली विधायक अनंत सिंह के सलाखों के पीछे पहुंच जाने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि कानून सभी के लिए समान है.


चरखा समिति में आयोजित अमृत महोत्सव पर पुस्तक का लोकार्पण करते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘कानून अपना काम कर रहा है. मेरी सरकार कानून का उल्लंघन करने वाले किसी को भी नहीं बचाएगी और किसी को भी किसी झूठ मामले में नहीं फंसाएगी.’

मोकामा से प्रभावशाली जदयू विधायक की गिरफ्तारी के बाद पहली बार मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सरकार किसी के दबाव में काम नहीं करती है. कानून सभी के लिए समान है.’

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में राज्य में कानून का शासन रहेगा और सत्ता में आने से पहले 2005 में अपनी न्याय यात्रा में किये गये इस वादे पर वह कायम हैं कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आयी तो वह ‘न्याय के साथ विकास’ के संकल्प के साथ काम करेगी.

उन्होंने कहा, ‘जब तक चीजों के केंद्र में मैं हूं, कानून का शासन राज्य में बना रहेगा.’ जब उनसे वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के इस आरोप के बारे में पूछा गया कि राज्य सरकार ने चुनाव नजदीक आते देख अनंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है, कुमार ने इसका खंडन किया और तपाक से पूछा, ‘यदि कोई चुनाव के समीप अपराध करे तो क्या हमें उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उनकी सरकार की भाजपा द्वारा आलोचना को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं बल्कि अच्छी कानून व्यवस्था सुनिश्चित करते हैं. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने दावा किया है कि उनके दबाव के चलते ही जदयू विधायक को गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब हो कि जदयू विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर हमले तेज कर दिये हैं. खासकर मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने सूबे में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश में है.

इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने पहले भी यह बात कही थी कि राज्य में कानून का राज है और रहेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment