चुनाव से पहले हो नेतृत्व का फैसला : लालू

Last Updated 02 Jun 2015 06:25:42 AM IST

राजद जदयू के गठबंधन को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने सोमवार को सब कुछ साफ कर दिया.




राजद प्रमुख लालू प्रसाद (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि नेतृत्व का फैसला विधानसभा चुनाव से पहले हो जाना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिये बगैर उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन करना है तो एक दूसरे पर भरोसा करना होगा.
लालू ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा यह भी पहले तय हो जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि मैंने नीतीश को तालमेल के लिए फोन किया था और कहा कि गठबंधन में विलंब हो रहा है. हमलोग बैठ कर गठबंधन या विलय पर बात कर लें तो उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का नाम वार्ता के लिए सुझा दिया. लालू ने कहा कि मैंने उन्हें साफ साफ कह दिया है हमलोगों में जो बातचीत चल रही थी, उसका जल्द निराकरण किया जाना चाहिए. अपने नेताओं के बयान पर भी उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें ऐसा नहीं करने को कहा है. उन्होंने नीतीश से वार्ता करने की बात भी कही. लालू ने कहा कि हम भाजपा को रोकने के लिए नीतीश सरकार की लगातार मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने दुश्मन को देखकर अखबार में नहीं बल्कि बैठ कर हमें रणनीति तय करनी चाहिए.  हमें मिलकर भाजपा को रोकना है. उन्होंने कहा कि हम विलय, गठबंधन सभी विकल्प के लिए तैयार हैं. उधर राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर नीतीश सरकार के कार्य पर सवाल उठाया है. रघुवंश अपनी बयानबाजी से लगातार जदयू को दबाव में लेने की कोशिश करते हुए दिखे. सिंह ने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ना आत्मघाती होगा. नीतीश को हर वर्ग का समर्थन प्राप्त नहीं है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment