CBSE result : बिहार में बेटियां फिर अव्वल

Last Updated 26 May 2015 07:02:35 AM IST

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजे सोमवार को जारी कर दिये गये.


सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में पटना जोन की 81.7 फीसद छात्राओं ने बाजी मारी.

परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर के साथ साथ पटना जोन (बिहार/झारखंड) में भी छात्राओं ने अपना दबदबा कायम रखा. 81.70 फीसद छात्राएं सफल रहीं वहीं 71.36 फीसद छात्रों को ही कामयाबी मिल सकी. सीबीएसई ने इस बार सभी जोन के नतीजे एक साथ जारी किये.

सोमवार को दोपहर 12 बजे के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट दिखने शुरू हो गये. वेबसाइट पर अधिक लोड होने कारण छात्रों को रिजल्ट देखने में परेशानी हुई. सीबीएसई के पटना जोनल ऑफिस में दोपहर तीन बजे बोर्ड की जोनल अधिकारी रश्मि त्रिपाठी ने संवाददाता सम्मेलन कर पटना जोन के रिजल्ट की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 12वीं परीक्षा में इस साल पटना जोन से 82 हजार 71 छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा था जिसमें से 76 हजार 684 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा में भाग लेने वालों में 45,527 छात्र और 25,231 छात्राएं थीं.

इसमें से 32,490 छात्र और 20,695 छात्राओं ने सफलता दर्ज की है. रिजल्ट में छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा. पटना जोन में कुछ 536 विद्यालयों के छात्र-छात्रा परीक्षा में बैठे थे. 

इसी हप्ते आयेगा 10 वीं का रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड दसवीं का रिजल्ट इसी सप्ताह आयेगा. उम्मीद है कि 27 मई को रिजल्ट आ सकता है.

पटना जोन की क्षेत्रीय अधिकारी रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. इस सप्ताह के अंत तक रिजल्ट आ जायेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment