इंटर साइंस में समस्तीपुर के विकास टॉपर, यशस्वी दूसरे नंबर पर

Last Updated 21 May 2015 05:07:50 AM IST

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस वर्ष हुए इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा के नतीजों में इस बार गांवों के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी.


बुधवार को इंटर विज्ञान का रिजल्ट जारी करते शिक्षा मंत्री पीके शाही.

समस्तीपुर के विद्यापति प्लस-टू हाई स्कूल, मोवाजितपुर (नॉर्थ) के छात्र विकास कुमार सिंह ने इस परीक्षा में टॉप कर सूबे में अपने जिले का नाम रोशन किया है. विकास ने इंटर साइंस की परीक्षा में 429 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. सफलता के मामले में इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा है. इस बार 142938 छात्राओं (90.11 प्रतिशत) ने उत्तीर्णता हासिल की है. इस मुकाबले  412831 छात्रों ने सफलता प्राप्त की और उनका प्रतिशत 88.58 रहा.

समस्तीपुर के ही विद्यापति प्लस-टू हाई स्कूल मोवाजितपुर (साउथ) के यशस्वी कश्यप 426 अंक प्राप्त कर दूसरे पायदान पर रहे. कुल तीन छात्रों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इनमें जगदम कॉलेज, छपरा, सारण के यशु रंजन (425 अंक), एलसी कॉलेज, बलुआही, सहरसा के मो. आकिब (425) और कृषक कॉलेज, पकरीबरावां, नवादा के विजीत कुमार (425) शामिल हैं.

\"विकासइसी प्रकार गायत्री प्रोजेक्ट गल्र्स इंटर स्कूल, कौआकोल, नवादा की संजना दास शिवानी ने  424 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया. नारदीगंज कॉलेज, नवादा की प्रिया भारती 423 अंक, कृषक कॉलेज, पकरीबरावां, नवादा के शुभम झा 423 अंक व बीआरबी प्लस-टू स्कूल, आंदर, समस्तीपुर के सुशील कुमार शर्मा 423 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे. इससे पहले  इंटरमीडिएट परीक्षा-2015 के विज्ञान संकाय का परीक्षाफल बुधवार को दोपहर तीन बजे शिक्षा मंत्री पीके शाही और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन लालकेर प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रकाशित  किया.

इस वर्ष इंटर साइंस की परीक्षा में कुल 624662 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें छात्रों की संख्या 466047 (74.60 प्रतिशत) एवं छात्राओं की संख्या 158615 (25.39 प्रतिशत) थी. इस वर्ष की परीक्षा में 10054 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 920 परीक्षार्थियों को कदाचार में लिप्त पाये जाने पर निष्कासित किया गया. इंटरमीडिएट विज्ञान परीक्षा-2015 में कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 555769 (88.97 प्रतिशत) है, जिसमें छात्रों की संख्या 412831 (88.58 प्रतिशत) एवं छात्राओं की संख्या 142938 (90.11 प्रतिशत) है. कुल असफल छात्रों की संख्या 62391 (9.98 प्रतिशत) एवं लंबित परीक्षाफल की संख्या 4414 (0.70 प्रतिशत) है.

प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 307167 (49.17 प्रतिशत), द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 243109 (38.91 प्रतिशत) एवं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 4619 (0.73 प्रतिशत) है. रिजल्ट जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री पीके शाही ने परीक्षा में सफल रहने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इंटर साइंस का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर देखा जा सकता है. इंटर कॉमर्स का परिणाम 26 मई एवं इंटर कला का परिणाम 30 मई को प्रकाशित किया जाएगा. वोकेशनल परीक्षा के परिणाम की तिथि अभी घोषित नहीं की गयी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment