बिहार में मुख्यमंत्री के लिए भाजपा की पसंद के उम्मीदवार का समर्थन करूंगा: पासवान

Last Updated 20 May 2015 08:22:19 PM IST

रामविलास पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा की पंसद के उम्मीदवार का समर्थन करेगी.


रामविलास पासवान (फाइल)

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष पासवान ने जनता परिवार के विलय को लेकर भी कटाक्ष किया और कहा कि यह ऐसी पार्टी है जिसके पास नाम और चुनाव निशान नहीं है.
    
जदयू के नीतीश कुमार और राजद के लालू प्रसाद का हवाला देते हुए पासवान ने कहा कि ये दोनों नेता साथ नहीं आ सकेंगे.
    
उन्होंने कहा, ‘‘राजद, जदयू और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर संघर्ष होगा. यह विलय असंभव है.’’
    
मोदी सरकार में मंत्री पासवान ने विश्वास जताया कि बिहार के चुनाव में भाजपा नीत राजग को पूर्ण बहुमत मिलेगा.
    
मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘लोजपा पहले ही कह चुकी है कि यह भाजपा पर निर्भर करता है. हम इस बहस में नहीं है. भाजपा अपना शोध करे और जिस नाम पर तैयार होगी उसको हमें समर्थन करना है.’’
    
यह पूछे जाने पर कि लोजपा कितनी सीटों की मांग करेगी तो उन्होंने कहा कि चुनाव तिथियों का ऐलान होने के बाद वह फैसला करेंगे. मौजूदा बिहार विधानसभा में लोजपा के पास एक भी विधायक नहीं है.
   
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ‘बिहार बचाओ यात्रा’ का आयोजन करेगी.





Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment