इंटर साइंस के नतीजे 3 बजे

Last Updated 20 May 2015 11:02:21 AM IST

बिहार बोर्ड के माध्यम से इंटर साइंस की परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं का इंतजार समाप्त होने वाला है. बोर्ड ने बुधवार की शाम 3 बजे इंटर साइंस के रिजल्ट के प्रकाशन की घोषणा की है.


छात्र-छात्राएं (फाइल)

इस बावत समिति के सचिव निवास चंद्र तिवारी ने बताया कि सोमवार तक आर्ट्स और कॉमर्स के परीक्षार्थियों का भी रिजल्ट आने की संभावना है. उधर मैट्रिक का परीक्षाफल 15 जून से पहले प्रकाशित होगा.

यह जानकारी मंगलवार को शिक्षा मंत्री पीके शाही ने दी. मंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के कारण मैट्रिक परीक्षाफल समय पर प्रकाशित होने को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.

हड़ताल समाप्त होने के बाद मैट्रिक की कॉपियों की जांच में तेजी आयी है.

मालूम हो कि मैट्रिक की परीक्षा में राज्य के 14 लाख बच्चे शामिल हुए हैं. इसके लिए 74 मूल्यांकन केन्द्र बनाये गये थे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहले उच्च माध्यमिक व माध्यमिक परीक्षाओं का परीक्षाफल मई के दूसरे और अंतिम सप्ताह में घोषित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया था.

समयलाइव की तरफ से परीक्षा में शामिल सभी छात्रों को उनके परिणाम के लिए शुभकामनाएं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment