पटना में भूकम्प के झटकों ने फिर फैलाई दहशत

Last Updated 18 May 2015 01:21:08 PM IST

भूकंप के झटकों से दहशतजदा पटना के लोगों को रविवार को भी मुक्ति नहीं मिली. शाम 5.04 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.


भूकंप (फाइल)

इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 दर्ज की गई. लगभग सवा तीन घंटे बाद ही 8.25 बजे फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.8 थी. भूकंप की तीव्रता कम होने से राजधानी में ज्यादातर लोगों को झटके महसूस नहीं हो सके, लेकिन ऊपरी फ्लोर पर रहने वाले लोगों ने इसे महसूस किया.

मौसम विभाग के मुताबिक यह ऑफ्टर शॉक का हिस्सा है और आने वाले दिनों में भी हल्के फुल्के झटके महसूस किए जा सकते हैं.

मालूम हो, बीते 25 अप्रैल से शुरू भूकंप के झटकों ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है. हल्के कंपन से ही लोग सिहर उठते हैं. खौफजदा राजधानीवासियों के मन से भूकंप का डर निकलने का नाम नहीं ले रहा है.

वे किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. उधर राजधानी समेत राज्य के विभिन्न जिलों में स्थानीय चक्रवात से हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में यहां चार मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

बारिश की वजह से तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गयी है. पिछले दिनों यहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जो रविवार को 38.1 डिग्री सेल्सियस तक आ गया.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले एक-दो दिन तक आसमान में बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment