बिहार में भूकंप के सात झटके, एलर्ट जारी

Last Updated 25 Apr 2015 05:59:19 PM IST

बिहार में शनिवार को चार घंटे के अंतराल में भूकंप के कम से कम 7 झटके महसूस किये गये हैं जिसके बाद मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है.


बिहार में भूकंप के सात झटके.

मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटे में भूकंप के और झटके आने की आशंका जताते हुए लोगों को सचेत और सुरक्षित रहने की सलाह दी है.

मौसम विज्ञान विभाग पटना के निदेशक ए.के.सेन ने बताया कि भूकंप का पहला झटका पूर्वान करीब 11 बज कर 42 मिनट पर महसूस किया गया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 आंकी गयी. उन्होंने बताया कि इसके बाद 12 बजकर 15 मिनट पर दोबारा झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 6.6 आंकी गयी.
 
सेन ने बताया कि इसके बाद तीन बजे 5.0 और तीन बजकर 51 मिनट पर 4.2 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया. उन्होंने बताया कि इसके बाद भी दो और झटके महसूस किये गये जिसकी तीव्रता का फिलहाल पता नहीं चल सका है लेकिन इसकी तीव्रता निश्चित रूप से पहले के झटकों से कम थी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment