भाजपा है कंकड़, उसे निकाल फेंकें : लालू

Last Updated 20 Apr 2015 10:02:09 AM IST

लालू यादव ने गरीब और दबे कुचले लोगों से कहा कि भाजपा एक कंकड़ है उसे निकाल फेंकें. उन्होंने खुद और नीतीश कुमार वाली पार्टी को उनका ‘‘असली घर’ कहा है.




लालू यादव (फाइल)



जनता परिवार की ओर से परोक्ष रूप से इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने गरीब और दबे कुचले वर्ग से खुद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाली पार्टी को उनका ‘‘असली घर’ होने का दावा किया.

गांधी मैदान में रविवार को आयोजित प्रजापति समाज चेतना रैली को संबोधित करते हुए लालू ने गरीब और दबे कुचले लोगों से कहा कि अब समय (इस वर्ष के अंत में होने वाला विधानसभा चुनाव) आ गया है.

आप सब ‘‘भाजपा के रथ’ को रोकने तथा जनता परिवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हो जाएं. उन्होंने रैली में भाग ले रहे कुम्हार जाति से कहा कि भाजपा एक कंकड़ (मिट्टी का घड़ा व बर्तन बनाने में बाधक) है, जिसे वे निकाल फेंकें.

स्वयं को जीवन भर सामाजिक न्याय का झंडाबरदार बताते हुए लालू ने गरीब और दबे कुचले लोगों से जनता परिवार को अपना ‘‘असली घर’ समझने की भावनात्मक अपील की.

लालू ने कहा कि वर्ष 1990 में सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ी जाति को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के लिए मंडल आयोग की रिपोर्ट को लागू कराने सहित वे जीवन भर पिछड़े और गरीब लोगों के अधिकार के लिए लड़ते रहे.

लालू ने इस वर्ष के अंत में होने वाले चुनाव में जनता परिवार के दो तिहाई बहुमत से विजयी रहने और सरकार बनाने का दावा किया.

नीतीश सरकार पर भाजपा द्वारा लगाए जा रहे ‘‘जंगलराज 2’ के आरोप को खारिज करते हुए लालू ने कहा कि जनता परिवार की एकजुटता से वह घबरा गयी है, इसलिए ऐसी बात कर रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment