रंगदारी मांगने के आरोप में छह संदिग्ध माओवादी गिरफ्तार

Last Updated 18 Apr 2015 05:29:28 PM IST

बिहार के शिवहर, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिलों में रंगदारी मांगने के आरोप में छह संदिग्ध माओवादियों को गिरफ्तार किया गया.


माओवादी गिरफ्तार (फाइल)

पुलिस को शिकायतें मिली थीं कि कुछ लोग ईंट भट्ठा मालिकों से लेवी मांग रहे हैं. इसके बाद यहां की पुलिस टीमों ने गिरफ्तारी के अभियान को अंजाम दिया.
   
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने कहा, ‘‘हमारे लोगों ने तीन लोगों को शिवहर जिले, दो को मुजफ्फरपुर और एक व्यक्ति को सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया. वे सभी एक-दूसरे से जुड़े हैं और इसकी पुष्टि हमने उनके मोबाइल कॉल ब्यौरे से की है.’’
   
मिश्रा ने बताया कि इन लोगों ने मुजफ्फरपुर जिले में हथौड़ी पुलिस थानांतर्गत ईंट भट्ठा मालिकों से ‘लेवी’ मांगी थी और मांग पूरी न होने पर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी थी.
     
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘उन्होंने असल में, भाकपा (माओवादी) के लेटरहैड पर लिखकर भट्ठा मालिकों से रंगदारी मांगी थी. हमने मालिकों की शिकायत पर कार्रवाई की.’’
   
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार सभी छह लोगों से पूछताछ की जा रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment