अमित शाह बताएं, हमने किसे दे दी जमीन: नीतीश

Last Updated 17 Apr 2015 04:34:53 PM IST

नीतीश कुमार ने कहा कि अमित शाह बताएं कि चीनी मिल की जमीन पर कहां मॉल बना है. अगर चीनी मिल की जमीन पर मॉल बना होगा तो उसकी तस्वीर जारी करें.


नीतीश कुमार (फाइल)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चीनी मिल की जमीन पर कहां मॉल बना है. अमित शाह को बताना चाहिये. यदि चीनी मिल की जमीन पर मॉल बना होगा तो इसका चित्र भी होगा, उसे रिलीज करना चाहिये.

हम जानना चाहते हैं कि वे बतायें कहां पर चीनी मिल की जमीन पर मॉल बना है. चीनी मिल और दो डिस्टेलरी बंद पड़े थे. इनको चालू करने का प्रयास किया गया. 2007 में एसबीआई कैप्स को सलाहकार नियुक्त किया गया.

उन्होंने चीनी मिलों की कीमत और उनके भविष्य, संभावना इत्यादि का अध्ययन कर सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी जिसके आधार पर चार बार निविदाएं आमंत्रित की गई और 7 चीनी मिल और एक डिस्टेलरी को पूरी पारदर्शिता के साथ बंदोबस्त किया गया. दो जगहों पर चीनी मिलें चल रही हैं.

भारत सरकार के एक उपक्रम एचपीसीएल ने ये चीनी मिल ली है. मोतीपुर चीनी मिल इंडिया पोटाश लिमिटेड को बंदोबस्त किया गया, मगर इस पर न्यायालय में वाद चल रहे हैं.

अन्य जगहों पर 8 चीनी मिल और एक डिस्टेलरी यथावत बंद स्थिति में हैं. इन मिलों को चालू कराने की प्रक्रिया, प्रक्रियाधीन है. राज्य सरकार का गन्ना उद्योग विभाग इस दिशा में कार्य कर रहा है. पारदर्शी विविध प्रक्रिया द्वारा बंदोबस्ती हुई है.

सरकार की निविदा प्रक्रिया के परिणामस्वरूप 7 चीनी मिलें एवं एक डिस्टेलरी बंदोबस्त हुई है. किसी मंत्री या उनके रिश्तेदार को चीनी मिल की जमीन नहीं दी गई है और न ही कोई मॉल बना है.

अमित शाह जी को तय की जानकारी नहीं है या गलतबयानी कर रहे हैं. इसके अलावा कोई बात करना चाहते हों तो बतायें. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जनता परिवार के अध्यक्ष हो गये हैं.





Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment