एक लाख रुपये रिश्वत लेते सिविल सर्जन गिरफ्तार

Last Updated 25 Mar 2015 02:56:56 PM IST

बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने रोहतास के सिविल सर्जन अशोक कुमार सिंह को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.


रिश्वत लेते सिविल सर्जन गिरफ्तार (फाइल फोटो)

ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक महाराजा कनिष्क कुमार ने बताया कि जिले के दिनारा प्रखंड को कोरियावा अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र के लिपिक दीपक कुमार ने विभाग में शिकायत की थी कि उनकी बहाली में गड़बड़ी बता कर सिविल सर्जन अशोक कुमार सिंह ने उनसे एक लाख रुपये रित की मांग की है.

उन्होंने बताया कि मामले का सत्यापन कराने के बाद उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

कुमार ने बताया कि इसी टीम ने सिविल सर्जन को उनके ही कार्यलय कक्ष में दीपक कुमार से एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन को पूछताछ के लिए पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय लाया जा रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment