बिहार की दो तिहाई आबादी को नहीं मिलती बिजली: विश्व बैंक

Last Updated 28 Feb 2015 10:21:56 AM IST

विश्व बैंक ने दावा किया है कि बिहार की दो तिहाई आबादी बिजली से वंचित है.


बिहार की दो तिहाई आबादी बिजली से वंचित (फाइल फोटो)

बैंक की एक रिपोर्ट में सरकार से उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराने के लिये उत्पादन क्षमता में वृद्धि के साथ पारेषण और वितरण संबंधी ढांचागत सुविधा में निवेश बढ़ाने को कहा है.
  
विश्व बैंक की आर्थिक सलाहकार शेओली पारगल ने कहा, ‘‘बिहार की दो तिहाई आबादी के पास बिजली नहीं है. इसके लिये सरकार को उत्पादन क्षमता बढ़ानी चाहिए और ग्राहकों को सस्ती और भरोसेमंद तरीके से बिजली उपलब्ध कराने के लिये पारेषण और वितरण संबंधी ढांचागत सुविधा में निवेश बढ़ाना चाहिए’’.
   
उन्होंने कहा कि आबादी के बड़े हिस्से के साथ-साथ उद्योग को तक बिजली नहीं पहुंचना और घाटे में चल रही अक्षम वितरण इकाइयों से आर्थिक विकास और वृद्धि पर असर पड़ रहा है.
  
देश में बिजली परिदृश्य पर विश्व बैंक की रिपोर्ट लिखने वाली शेओली के अनुसार बिहार में प्रति व्यक्ति बिजली खपत सबसे कम 144 किलोवाट है जबकि राष्ट्रीय औसत 917 किलोवाट है.   



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment