जेडीयू ने कांग्रेस को किया दरकिनार, आप को दिया अपना समर्थन: नीतीश

Last Updated 27 Jan 2015 03:44:07 PM IST

जदयू नेता नीतीश कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विरोध को दरकिनार करते हुए ‘आप’ को अपना समर्थन देने की बात कही है.


नीतीश कुमार (फाइल)

जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने दल के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थन पर कांग्रेस के विरोध को दरकिनार करते हुए मंगलवार को कहा कि जदयू दिल्ली चुनाव में ‘आप’ का समर्थन करेगा.
     
जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने दल के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थन पर कांग्रेस के विरोध को दरकिनार करते हुए मंगलवार को कहा कि जदयू दिल्ली चुनाव में ‘आप’ का समर्थन करेगा.
     
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में केजरीवाल की ‘आम आदमी पार्टी’ का समर्थन करेगी.
     
पटना में नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे वशिष्ठ ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि जदयू का कांग्रेस के साथ केवल बिहार में तालमेल है. प्रदेश के बाहर वह दूसरी राह चलने को स्वतंत्र हैं.
     
इस बीच, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के. सी. त्यागी ने कहा कि दिल्ली में ‘आप’ का समर्थन करने का प्रस्ताव है पर इस बारे में अभी निर्णय लिया जाना बाकी है.
    
त्यागी ने बताया कि समाजवादी पार्टी और राजद ने दिल्ली में अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं और ऐसी परिस्थिति में जदयू का ‘आप’ के लिए प्रचार करना बेहतर नहीं होगा. हमने आप को समर्थन देने के निर्णय को रोके रखा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment