VIDEO : मांझी ने कहा,नक्सली मेरे भाई और बेटे जैसे

Last Updated 22 Jan 2015 10:23:47 AM IST

अपने विवादित बयानों से मशहूर बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नक्सली उनके भाई और बेटे जैसे हैं.


नक्सली मेरे भाई और बेटे जैसे (फाइल फोटो)

मांझी ने नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड में कहा कि नक्सलियों को न्याय नहीं मिला तो वे नक्सली बन गए. इनमें से कुछ बाहरी हैं, लेकिन अधिकतर स्थानीय लोग ही हैं.

मांझी ने नक्सलियों को अपने भाई और बेटे जैसा बताते हुए अधिकारियों और ठेकेदारों पर गलत एस्टीमेट बनाने का आरोप लगाया. नक्सलियों का बचाव करते हुए कहा कि ठेकेदारों से लेवी लेना रंगदारी नहीं है. जो काम 15 हजार रुपये में हो सकता हैं, उससे दोगुनी राशि सरकार से ली जाती है. अगर नक्सली ठेकेदारों से लेवी लेते हैं तो इसमें हर्ज क्या है.

अब मांझी के इस बयान से काम करने वाले अधिकारी और ठेकेदारों पर असर तो पड़ेगा. कई मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से ऐसे बयानों से परहेज करने का अनुरोध करने का निर्णय किया है.

उधर जहां केंद्र ने अलग-अलग राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में हजारों की संख्या में अर्धसैनिक बलों और अधिकारियों को लगा रखा है, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इस अभियान की हवा निकालते हुए नक्सलियों की तारीफ कर रहे हैं.

देखिये वीडियो में मांझी का विवादित बयान



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment