बिहार के पटना और गया रेलवे स्टेशन पर आतंकी खतरा

Last Updated 22 Dec 2014 11:04:34 AM IST

बिहार के पटना और गया रेलवे स्टेशन पर आतंकी साया मंडरा रहा है.




पटना,गया स्टेशन पर आतंकी खतरा (फाइल फोटो)

केंद्रीय खुफिया तंत्र से इसके संकेत मिलने के बाद एडीजी रेल ने इसे गंभीरता से लिया है. सुरक्षा एवं सतर्कता की गहन पड़ताल के बाद पुलिस अधीक्षक रेल को छानबीन के निर्देश दिये गये हैं.

सभी रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर और 200 मीटर बाहर दुकान लगाने वालों का डाटाबेस तैयार किया जायें. इसके तहत में कारोबारियों के नाम, पता, उनके फोटो, कारोबार की पुख्ता जानकारी रेल थाना स्तर से तलब की जायेगी.

इंस्पेक्टर और डीएसपी स्टेशन क्षेत्र में आने-जाने वालों पर भी नजर रखेंगे. सोमवार से जीआरपी जानकारी लेनी शुरू कर देगी.

आतंकी संगठन सिमी के छह सदस्यों के बिहार में शरण लेने की सूचना खुफिया तंत्र ने पहले ही दे चुकी है. इसके बाद पटना,गया जंकशन को टारगेट किये जाने की रिपोर्ट से रेल पुलिस महकमे में हड़कंप है.

एडीजी से मिले निर्देश के बाद एसपी रेल ने सभी डीएसपी के साथ बैठक की है और 30 जीआरपी पोस्ट को डाटाबेस तैयार कराने की बात कही गयी है. जीआरपी इसकी पड़ताल नहीं करेगी कि स्टेशन के बाहर दुकान अतिक्रमण क्षेत्र में हैं या नहीं. सिर्फ उनके बारे में जानकारी ली जायेगी.

रेल एसपी पीएन मिश्र ने बताया कि पटना व गया पर खास ध्यान दिया जा रहा है. बहुत जल्द जीआरपी के सभी पोस्ट पर यह डाटा मौजूद मिलेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment