17 मार्च से शुरू होगी मैट्रिक परीक्षा

Last Updated 16 Dec 2014 04:44:20 AM IST

मैट्रिक की परीक्षा 17 मार्च से आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी जो 24 मार्च तक चलेगी.


17 मार्च से शुरू होगी मैट्रिक परीक्षा

इस बार मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं में वाटर मार्किंग की जाएगी जिससे उत्तर पुस्तिका बदलना मुश्किल होगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन प्रो. लालकेर प्रसाद ने बताया कि इस बार परीक्षा में लगभग 14 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.

कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है. बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ता भेजा जाएगा. साथ ही संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी.

इसके अलावा कुछ परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए संबंधित जिले के जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी अनुरोध किया जाएगा.

परीक्षा हॉल में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा.

उन्होंने बताया कि इंटर परीक्षा का मॉडल पेपर 25 दिसम्बर तक बाजार में आने की उम्मीद है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment