पटना के गांधी मैदान में भगदड़ के लिए प्रशासन जिम्मेदार

Last Updated 28 Nov 2014 05:37:04 PM IST

गांधी मैदान में हुई भगदड़ की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है. रिपोर्ट में प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया गया है.


गांधी मैदान भगदड़ (फाइल)

पटना के गांधी मैदान में रावण दहन के दौरान हुई भगदड़ की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को सरकार को सौंप दी गई है. रिपोर्ट में प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया गया है.

रिपोर्ट के आधार पर पटना की तत्कालीन कमिश्नर ए विजयलक्ष्मी, डीआईजी अजिताभ कुमार, डीएम मनीष कुमार, और एसएसपी मनु महाराज पर कार्रवाई की जा सकती है.

मालूम हो कि गांधी मैदान के बाहर मची भगदड़ में 35 की लोगों की मौत और 30 लोग घायल हो जाने के दो दिन बाद बिहार सरकार ने पटना प्रमंडल की आयुक्त एन विजयालक्ष्मी, पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अजिताभ कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का तबादला कर दिया गया था.

गौरतलब है कि घटना की जांच का काम राज्य के गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय के नेतृत्व में किया गया.







Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment