मुजफ्फरपुर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, उपकरणों और वाहनों में लगाई आग

Last Updated 24 Nov 2014 04:59:24 PM IST

माओवादियों ने साहेबगंज के बगडा घाट पुल के निर्माण कार्य में लगी कंपनी के नौ उपकरणों और वाहनों में आग लगा दी.


नक्सली (फाइल)

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना अंतर्गत बगडा घाट पुल के निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के नौ उपकरणों एवं वाहनों को रविवार की रात माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया.
   
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने सोमवार को बताया कि बगडा घाट पुल के निर्माण कार्य में लगी निजी कंपनी एसपी सिंगला कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड की मधेपुर स्थित कार्यशाला में सोमवार की रात माओवादियों ने धावा बोला.
उन्होंने कंपनी के इंजीनियर और कर्मचारियों को बंधक बनाकर नौ उपकरणों और वाहनों में आग लगा दी.
   
उन्होंने बताया कि माओवादियों ने गोलीबारी भी की जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
   
माओवादियों ने कंपनी के दो अन्य स्थानों, हजारी और सनोत में मौजूद कार्यशाला पर भी हमला किया गया और वहां रखी सामग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया.
   
उन्होंने घटनास्थल पर लेवी की मांग को लेकर पर्चा भी छोड़ा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment