बिहार सीएम मांझी ने कहा- घर में भगवान नहीं, नीतीश की लगाई है फोटो

Last Updated 19 Nov 2014 01:10:48 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से अपने बयान के जरिए सुर्खियां बटोरी है.


नीतीश मेरे आराध्य देव (फाइल फोटो)

सवर्णों को विदेशी बताने वाले मांझी ने अब नीतीश कुमार को अपना अराध्य देव बताया है.कहा कि मैं नीतीश कुमार को अपना आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने राज्य के पहले महादलित व्यक्ति को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया है.

उन्होंने मंगलवार को कहा कि उनके घर में भगवान की एक भी फोटो नहीं है, न ही वह पूजा करते हैं, क्योंकि पूजा का ठेका एक खास समुदाय के लोगों ने ले रखा है.

मांझी ने आगे कहा, मेरे कमरे में एक ही फोटो है, और वह है नीतीश कुमार का. नीतीश का सीना 36 इंच का है.

उन्होंने मेरे कहने पर पंचायतों में एकल पदों पर आरक्षण दे दिया. इसी का नतीजा है कि राज्य में अनुसूचित जाति के 1400 मुखिया हैं.

मांझी ने नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश के पास काफी बड़ा दिल है और किसी भी दूसरे व्यक्ति की तुलना में ज्यादा साहसी हैं. नीतीश मेरे लिए अराध्य देव से कम नहीं हैं.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार और मांझी के बीच रिश्तों में खटास की चर्चा का बाजार गर्म है. मांझी ने नीतीश कुमार को एक खास कार्यक्रम में आमंत्रित किया था लेकिन औपचारिक तौर पर आमंत्रित किए जाने के बाद भी नीतीश उस समारोह में नहीं पहुंचे थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment