नीतीश ने जदयू और राजद के विलय को किया खारिज

Last Updated 19 Nov 2014 12:46:38 PM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू और राजद के विलय को खारिज कर दिया है.




जदयू-राजद का विलय नहीं (फाइल फोटो)

मंगलवार को समस्तीपुर में संपर्क यात्र सह जिला राजनीतिक सम्मेलन के बाद नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि दो पार्टियों के विलय की कोई बात नहीं चल रही है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद उनसे राजद व जदयू के विलय को लेकर सवाल पूछा गया था. इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू परिवार को एकजुट करने का प्रयास हो रहा है. दो दलों के विलय की बात नहीं हो रही है. इसकी कोई संभावना नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री के इस जवाब के बाद जदयू और राजद के विलय को लेकर आ रही खबरों पर विराम लग गया है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी कहा था कि मुझे इस बात की न तो कोई जानकारी है और न ही मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया दूंगा.

नीतीश कुमार ने समस्तीपुर में यह कहा कि वह पुराने जनता दल परिवार को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं. इस संबंध में एक बैठक दिल्ली में हो चुकी है. जल्द ही दूसरी बैठक भी होने वाली है. उन्होंने यह भी कहा कि संसद और विधानसभा में भी भाजपा विरोधी तमाम दल एक साथ खड़े होंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment