हाईटेक हुए मुन्नाभाई, परीक्षा में किया मोबाइल और ब्लूटूथ का इस्तेमाल

Last Updated 20 Oct 2014 11:43:54 AM IST

बिहार में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में मोबाइल और ब्लूटूथ के जरिए नकल करते करीब 200 मुन्ना भाई और नकलची गिरफ्तार किये गये.


हाईटेक हुए मुन्नाभाई

परीक्षा में नवादा से 18, बिहारशरीफ से 21, जहानाबाद से 5, मुंगेर से छह और राजधानी पटना से 23 लोग कदाचार में लिप्त पाये गये.

इनमें से अधिकांश लोग दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे, जबकि कुछ लोग परीक्षा सेंटर के बाहर से परीक्षार्थियों को अंदर चोरी करवा रहे थे.

परीक्षा में कदाचार के लिए मोबाइल फोन और ब्लूटूथ का भी इस्तेमाल किया गया. पकड़े गये कई अभ्यर्थियों के पास से नकद राशि भी बरामद की गयी.

सिपाही के 11783 रिक्त पदों पर बहाली के लिए बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने राजधानी समेत राज्य भर के जिलों में दो चरणों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया था.

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी, मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही सतर्क था. एसएसपी जितेंद्र राणा ने भी एएन कॉलेज सेंटर पर निरीक्षण करने पहुंचे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment