अफ्रीका से बिहार पहुंचा इबोला वायरस, मचा हडकंप

Last Updated 31 Aug 2014 02:53:38 PM IST

इबोला का वायरस बिहार पहुंच गया है. अफ्रीका से लौटे गोपालगंज के लामी चौर गांव निवासी में इस वायरस के मिलने की पुष्टि की गई है.


इबोला वायरस (फाइल)

बिहार के गोपालगंज में इबोला वायरस ने दस्तक दे दी है. अफ्रीका से लौटे गोपालगंज के भोरे लामी चौर गांव के निवासी वीरेंद्र सिंह में इसके मिले हैं. इसकी खबर मिलते ही स्वास्थ्य महकमे सहित पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

वीरेंद्र सिंह तीन दिन पहले ही अफ्रीका से मुंबई आने के बाद शनिवार को अपने गांव पहुंचे थे. गोपालगंज सिविल सर्जन कार्यालय वीरेंद्र की मेडिकल रिपोर्ट मिलते ही सिविल सर्जन ने डॉक्टरों की टीम भेज कर उन्हें अस्पताल बुलाया.


 
मालूम हो कि वीरेंद्र सिंह इसी साल सात फरवरी, 2014 को दक्षिण अफ्रीका के लाइबेरिया शहर में नौकरी करने गये थे. इलाइबेरिया में इबोला के फैलने के बाद भारत के 625 लोगों को 27 अगस्त को मुंबई एयरपोर्ट पर वापस बुलाया गया.

यहां इनका टेस्ट भी किया गया है और जांच के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं मिल सकी थी. मुंबई एयरपोर्ट से स्वास्थ्य विभाग को फैक्स भेज कर वीरेंद्र की जांच रिपोर्ट में इबोला वायरल होने की पुष्टि की गयी है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment